बिजनौर: चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर, अमृत विचार। थाना मंडावर पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी की दो ट्रॉलियों व घटना में प्रयुक्त दो ट्रैक्टरों गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को निशांत कुमार निवासी ग्राम कबूलपुर थाना मंडावर व शिवकुमार निवासी …

बिजनौर, अमृत विचार। थाना मंडावर पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी की दो ट्रॉलियों व घटना में प्रयुक्त दो ट्रैक्टरों गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को निशांत कुमार निवासी ग्राम कबूलपुर थाना मंडावर व शिवकुमार निवासी ग्राम सुखानंदपुर ने ट्रॉलियों की चोरी के संबंध में थाना मंडावर में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ पुलिस ने बैंकिंग के दौरान बुधवार रात को बालावाली रोड किशनवास पुलिया के पास से रजनीश उर्फ रजत निवासी ग्राम सुखानंदपुर, देवेंद्र उर्फ बंटी निवासी मोहम्मदपुर देवमल और जितेश उर्फ काले निवासी ग्राम कबूलपुर को गिरफअतार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की दो ट्रॉलियां, घटना में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर, अवैध तमंचा, दो कारतूस व दो चाकू बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ट्रॉली चोरी करके उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे और पैसे आपस में बांट लेते हैं। कुछ समय पूर्व उनके द्वारा एक ट्रॉली गांव सुखानन्दपुर से तथा दूसरी ट्रॉली गांव कबूलपुर से चोरी की गई थी। आरोपियों ने जनवरी 2021 में ग्राम रानीपुर से एक ट्रिपलर चोरी कर उसे राह चलते अज्ञात व्यक्तियों को बेच दिए जाने की बात स्वीकार की है। आरोपी देवेंद्र के विरुद्ध गुंडा एक्ट व हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- पीलीभीत: मजदूर का जंगल में मिला शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार