हल्द्वानी: मुखानी पुलिस ने की आनाकानी, डीआईजी के आदेश पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मकान खरीदने के नाम पर 46 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हुआ पीड़ित पुलिस के चक्कर काटता रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस मामले में नौ माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई और वो भी तब जब डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने दखल दिया। खाटू श्याम मंदिर तल्ली बमौरी निवासी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मकान खरीदने के नाम पर 46 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हुआ पीड़ित पुलिस के चक्कर काटता रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस मामले में नौ माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई और वो भी तब जब डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने दखल दिया।

खाटू श्याम मंदिर तल्ली बमौरी निवासी रवि कुमार ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 23 अगस्त 2018 में उन्हें कुसुमखेड़ा निवासी परीक्षित मिश्रा ने जीतपुर नेगी रामपुर रोड में एक मकान दिखाया। ये मकान बैंक ऑफ इंडिया ऐशबाग में बंधक था और परीक्षित ने कहा था कि ये मकान उसके नाम पर है। जिसके बाद तीन किश्तों में रवि ने परीक्षित को 46 लाख 40 हजार रुपए दे दिए।

इसके बाद रवि को हृदय रोग संबंधी परेशानी हुई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया। अस्पताल से लौटने के बाद रवि ने परीक्षित से रजिस्ट्री करने को कहा तो वह बहाने बना कर टालने लगा। बीते वर्ष सितंबर में रवि सीओ सिटी को शिकायत की। रवि को मुखानी थाने भेज दिया गया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब इस मामले में मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार