गोरखपुर: फन-एन-लर्न स्कूल की बेटियों ने फिर लहराया परचम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी फन-एन-लर्न स्कूल, जंगल माघी की छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटर 2022 यूपी बोर्ड में शत-प्रतिशत रिजल्ट अर्जित किया है। इस वर्ष भी फन-एन-लर्न स्कूल माघी की छात्राओं ने स्कूल का परचम लहराया है। विगत कई वर्षों से फन-एन-लर्न स्कूल के बच्चों ने स्कूल का मान बढ़ाते …

गोरखपुर। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी फन-एन-लर्न स्कूल, जंगल माघी की छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटर 2022 यूपी बोर्ड में शत-प्रतिशत रिजल्ट अर्जित किया है। इस वर्ष भी फन-एन-लर्न स्कूल माघी की छात्राओं ने स्कूल का परचम लहराया है। विगत कई वर्षों से फन-एन-लर्न स्कूल के बच्चों ने स्कूल का मान बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत अपनी बढ़त बनाये हुए हैं। इस वर्ष भी फन-एन-लर्न स्कूल माघी की छात्राओं ने हाई स्कूल बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल के टीचर्स और अपने अभिभावकों का हौसला बढ़ाया है।

इन छात्राओं ने 100 % रिजल्ट हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। शत-प्रतिशत रिजल्ट मिलने पर स्कूल के प्रबंध निदेशक निहाल ए. खान ने स्कूल की छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि टीचर्स और बच्चों के अथक प्रयास से फन-एन-लर्न स्कूल को रिजल्ट प्राप्त हुआ है। जो एक सुखद व शुभ संकेत का सुचक है।

उन्होंने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि फन-एन-लर्न – स्कूल के बच्चे स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रौशन करते हुए देश सेवा के उत्थान में अपना जीवन अर्पण करें। फन-एन-लर्न स्कूल जंगल माघी की छात्राओं की कामयाबी पर स्कूल की प्रिसिंपल पूनम गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे स्कूल की छात्राएं और उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि फन-एन-लर्न स्कूल की छात्राएं लगातार हाई स्कूल और इंटर में शत-प्रतिशत रिजल्ट लाकर स्कूल का कीर्तिमान स्थापित किया है। फन-एन-लर्न स्कूल की सहायक प्रबंध निदेशक सीमा निहाल ने अपने स्कूल की मेधावी छात्राओं को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि स्कूल की स्थापना काल से ही बच्चों के बल- बूते स्कूल स्वर्णिमकाल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: हाईस्कूल में अनुज तो इंटर में पलक ने लहराया परचम

संबंधित समाचार