काशीपुर: कुंडा क्षेत्र से लापता किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडा थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर की है। कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी 16 वर्षीय …
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडा थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर की है।
कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री महुआखेड़ा स्थित फैक्ट्री में काम कर 5 जून को घर वापस आयी थी। उसी दिन लगभग रात 8 बजे घर से कहीं चली गयी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 365 आईपीसी के तहत गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी।
सूर्या चौकी प्रभारी एसआई जगत शाही ने किशोरी को हरियावाला इस्लाम नगर रोड से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नाजिर हुसैन निवासी ग्राम पैगा थाना आईटीआई को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी नाजिर उसे शादी का झांसा देकर साथ ले गया था। इस बीच आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
