International Yoga Day : उत्साह से लबरेज पीतलनगरी ने किया योग, स्वस्थ रहने का लिया संकल्प
मुरादाबाद,अमृत विचार। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीतलनगरी योग के रंग में रंग गई। हर ओर योग का ही नजारा दिखा। मुख्य आयोजन शहर के कंपनी बाग स्थित पार्क में उत्तर प्रदेश आयुष सोसाइटी की तरफ से हुआ।यहां प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह …
मुरादाबाद,अमृत विचार। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीतलनगरी योग के रंग में रंग गई। हर ओर योग का ही नजारा दिखा। मुख्य आयोजन शहर के कंपनी बाग स्थित पार्क में उत्तर प्रदेश आयुष सोसाइटी की तरफ से हुआ।यहां प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों संग योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया।

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व के लोग योग को अपना चुके हैं। भारत की योग परंपरा विश्व को निरोगी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेडियम आदि में भी सुबह योग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।

स्कूल कालेजों में भी छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने योगासन कर खुद को स्वस्थ रखने का जतन किया। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले में आठ लाख लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य है।

रेलवे स्टेडियम डीआरएम समेत अन्य रेल अधिकारियों ने किया योग
विश्व योग दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के निर्देश पर योग दिवस के लिए पहले से ही योगाभ्यस सत्र का आयोजन किया जा रहा था। जिसके तहत मंगलवार को रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों ने रेलवे स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी लोग सुबह 6 बजे से सफेद रंग की योगा टी-शर्ट तथा लोअर में पहुंचे। स्टेडियम में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। इस मौके अजय नारंग तथा संजय के निर्देशन में योग किया । योग प्रशिक्षक अजय नारंग ने रेलवे स्टेडियम में सभी को अनेक प्रकार के योग कराए तथा योग करने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ भी बताए। योग कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ तथा मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने दोनों प्रसिद्ध योग प्रशिक्षकों को सफलतापूर्वक योग करा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद स्वरूप पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ‘सही तरीके से योग करेंगे तो रोग रहेंगे दूर’, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आरएसएस ने 69 स्थानों पर कराए कार्यक्रम
