पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी
शाहाबाद, हरदोई, अमृत विचार । उच्च शिक्षा मंत्री के जनसंर्पक कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर भाजपा युवा नेता व उच्च शिक्षा मंत्री के पुत्र आदि तिवारी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । आदि तिवारी ने …
शाहाबाद, हरदोई, अमृत विचार । उच्च शिक्षा मंत्री के जनसंर्पक कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर भाजपा युवा नेता व उच्च शिक्षा मंत्री के पुत्र आदि तिवारी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
आदि तिवारी ने अपने संबोधन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश हित मे किए गए कार्यो का विस्तृत वर्णन किया गया। आदि तिवारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ के सम्मान में हम हर समय उनकी सहायता करने को तत्पर हैं। ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा , राजेन्द्र मिश्रा , जिला कार्यसमिति सदस्य अमित मिश्रा , विधानसभा प्रभारी बेदराम राजपूत, समाज सेवी संजय मिश्रा उर्फ बब्लू ,व शिक्षक प्रकोष्ठ के नगर संयोजक राजीव नयन दीक्षित ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अबसर पर अनिल पांडे पिंटू दीपकमल राठौर , बिकास मौर्या , पवन रस्तोगी, अंकित गुप्ता , आकाश मिश्रा , कुलदीप सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।
ये भी पढ़ें –कश्मीर के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया था अपना बलिदान : सीएम योगी
