छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दस लाख रुपए के इनामी नक्सली ने किया समर्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत दस लाख रुपए के एक इनामी नक्सली ने आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मलांगेर एरिया कमेटी दस का सदस्य देवाराम मंडावी (31) ने कल यहां पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पित नक्सली देवाराम मंडावी निवासी बरेंम …

 दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत दस लाख रुपए के एक इनामी नक्सली ने आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मलांगेर एरिया कमेटी दस का सदस्य देवाराम मंडावी (31) ने कल यहां पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पित नक्सली देवाराम मंडावी निवासी बरेंम स्कूलपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

उसके विरूद्ध थाना अरनपुर में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। समर्पण करने के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, अम्ब्रेश कुमार कमांडेटेंट 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, सिद्धार्थ तिवारी एसपी दंतेवाड़ा, योगेश पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-गुजरात दंगा: SC में जाकिया जाफरी की याचिका खारिज, दंगे की साजिश मामले में मजिस्ट्रेट के आदेश को दी थी चुनौती