गोंडा: ट्रेन से कटकर नानी और नाती की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर खालसा गुमटी के पास शनिवार की रात रेलवे लाइन पार करते समय नानी और उसके नाती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने नाती के साथ जा रही थी। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर …

गोंडा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर खालसा गुमटी के पास शनिवार की रात रेलवे लाइन पार करते समय नानी और उसके नाती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने नाती के साथ जा रही थी। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के कलंदरपुर चौबे गांव निवासिनी दुलारी देवी (55) पत्नी बाबूराम अपने दो वर्षीय नाती राजा उर्फ दिव्यांश पुत्र रक्षाराम बेलवा बाजार थाना कौड़िया शनिवार को दोनों दुल्लापुर खालसा गुमटी की रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। उसी समय ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतका दुलारी देवी के परिजनों ने बताया कि गांव में भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। उसको सुनने के लिए घर से गई थी। भागवत कथा सुनकर वापस घर लौट रही थी। तभी यह घटना हो गई। मृतका दुलारी देवी अपनी पुत्री आरती देवी और नाती राजा राम उर्फ दिव्यांश को साथ में लेकर रहती थीं। आरती का पति रक्षा राम मुंबई में रहता है।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

संबंधित समाचार