हल्द्वानी: तो नहीं होगी बेस में डायलिसिस यूनिट बन्द…!
हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने आशा संगनी पोर्टल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों का भी निरीक्षण किया। बुधवार को डॉ. सरोज ने समीक्षा से पूर्व कलाढूंगी स्थित समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गैर संचारी रोग, …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने आशा संगनी पोर्टल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों का भी निरीक्षण किया। बुधवार को डॉ. सरोज ने समीक्षा से पूर्व कलाढूंगी स्थित समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गैर संचारी रोग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मार्तत्व स्वास्थ शिशु स्वास्थ, एमसीएच पोर्टल, अंधता निवारण, कुष्ठ, टीबी सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की।
डॉ. नैथानी ने जिले के अधिकारियों व कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि प्राप्त करने के लिए योजना बनाकर टीम वर्क के साथ काम करें। जिससे जनमानस को स्वास्थ सम्बधित योजनाओं का सीधे फायदा मिल सके। उन्होंने डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में एसएनसीयू विभाग का निरीक्षण किया और उसके बाद राजकीय महिला चिकित्सालय सहित बेस अस्पातल का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने आशाओं की समस्या सुनीं और उनका मौके पर ही निराकरण किया।
बेस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ. नैथानी ने डायलेसिस यूनिट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा की बेस हॉस्पिटल में 30 बेड का डायलेसिस यूनिट लगा हुआ है। और यहाँ 250 से ज़्यादा मरीज़ रजिस्ट्रड है। इसी वजह से कभी कभी मरीज़ो को दिक्ततों का सामना करना पड़ता है। वही जो कंपनी यहां मरीज़ो का डायलेसिस कर रही है अभी उनकी पेमेंट से सम्बन्धी कुछ परेशानिया बनी हुई है। जल्द ही इस मामले का निस्तारण कर लिया जायेगा।
महिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओ को हो रही समस्याओं के लिए उन्होंने कहा की आशाओं की जो भी समस्या थी उनसे इस बारे में बात की गयी है। जिनमें मुख्य रूप से अस्पताल में होने वाले अल्ट्रासाउंड को लेकर उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए गए है। साथ ही महिला अस्पताल मे काफी समय से बंद पड़ा आशा घर भी आज खोल दिया गया है। इस निरीक्षण में उनके साथ एसीएमओ डॉ. तरुण कुमार टम्टा और डॉ. रश्मि पंत, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. उषा जंगपांगी, डॉ. अनुम्पा ह्यांकी, ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे।
