IND vs ENG : कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज

IND vs ENG : कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज सात जुलाई से खेली जानी है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकते हैं।बीसीसीआई ने पहले ही रोहित को वनडे और टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया था। …

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज सात जुलाई से खेली जानी है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकते हैं।बीसीसीआई ने पहले ही रोहित को वनडे और टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया था। इससे पहले रोहित कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे।

बता दें कि, रोहित ने आखिरी बार लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में भाग लिया था, फिर 26 जून को उनका टेस्ट किया गया तो वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें तुरंत आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। जिसमें टीम इंडिया पहले ही 2-1 से सीरीज में बढ़त बना चुकी है।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 : सात जुलाई, एजेस बाउल
  • दूसरा टी20 : नौ जुलाई, एजबेस्टन
  • तीसरा टी20 : 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल
  • दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स
  • तीसरा वनडे: 17 जुलाई, मैंचेस्टर

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें : IND W vs SL W 2nd ODI : भारत की निगाहें दूसरे वनडे में जीत से श्रृंखला अपने नाम करने पर

ताजा समाचार

सीतापुर: शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर हो रहा व्यवसायिक कार्य, प्रशासन की लापरवाही के चलते कब्जेदार की मौज 
हल्द्वानी: स्मैक के लिए नहीं थे पैसे तो मास्टर चॉबी से खोला ताला
Farrukhabad Crime: पति को नशा सुंघाने के बाद हाथ-पैर बांधकर फेंका...कार सवारों ने पत्नी-बच्चों को किया अगवा
नैनीताल: रिजॉर्ट संचालन मामले में दो गिरफ्तार, घिंगारी तोक में 23 अप्रैल को मंडलायुक्त ने किया था रिजॉर्ट का निरीक्षण
राजनाथ के नामांकन से पहले लखनऊ में  ट्रैफिक जाम, लोगों को बदलना पड़ा रूट 
क्या हो रहा है...व्हाट्सएप जागो? 61 घंटे बाद बहाल हुआ Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट, मिले इतने संदेश