बहराइच: पोते के बरही कार्यक्रम में हाथ में दगा गोला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के प्रतापपुर तरहर गांव में पोते के बरहा कार्यक्रम में गोला बाबा के हाथ में दग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतापुर तरहर गांव निवासी गंगाराम पुत्र राम समुझ की बहू ने बेटे को जन्म दिया था। रविवार को 12 दिन होने पर पोते ज्ञानू बरहा कार्यक्रम था। पोते के बरहा कार्यक्रम की खुशी में बाबा ने स्वयं गोला दगाने लगा। एक गोला गंगाराम के हाथ में दग गया।

जिससे उनके हाथ की कलाई जल गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़े : राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर सड़कों पर निकले समर्थक, रथ पर सवार राजनाथ का हो रहा स्वागत

संबंधित समाचार