लखनऊ : उदयपुर हिंसा के विरोध में हिन्दू संगठन ने फूंका अशोक गहलौत का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या के विरोध में रविवार को चौक चौराहे पर अखंड भारत संघर्ष सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत का पुतला फूंका। संगठन के वार्ड अध्यक्ष शुभम रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा कन्हैया लाल के …

लखनऊ, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या के विरोध में रविवार को चौक चौराहे पर अखंड भारत संघर्ष सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत का पुतला फूंका।

संगठन के वार्ड अध्यक्ष शुभम रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की मांग की।

इससे पूर्व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की सुरक्षा में राजस्थान सरकार ने लापरवाही की गई। उन्होंने राष्ट्रपति से राजस्थान सरकार को बरर्खात कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इसके अलावा मृतक परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व उनके परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, जहां आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई न करने से वहां कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है।

यह भी पढ़ें –बरेली: कैंडल जलाकर कन्हैयालाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी