राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक कार और लोडिंग जीप की भिड़ंत में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि सैंथल पुलिस थाने के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर बापी गांव के …

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक कार और लोडिंग जीप की भिड़ंत में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि सैंथल पुलिस थाने के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर बापी गांव के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि बापी गांव के पास हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि लोडिंग जीप चालक और खलासी भी हादसे में घायल हो गये। हादसे के समय कार सवार पांच यात्री सीकर जिले के खाटू श्याम जी के मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी सानू सोनी , आकाश सोनी, नीरज सोनी, और करमेन्द्र सोनी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और इसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये शव सौंप दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में लिखा- प्लान बना लिया है

संबंधित समाचार