मित्र पुलिस की भूमिका में रहेगी अयोध्या पुलिस: एसएसपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जिले के नवागत एसएसपी प्रशांत वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पत्रकारों से मुखातिब हुए। एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि अयोध्या की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस मित्र की भूमिका में कार्य करेगी इसके लिए लगातार पुलिस कर्मियों को बताया जाए। एसएसपी श्री …

अयोध्या। जिले के नवागत एसएसपी प्रशांत वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पत्रकारों से मुखातिब हुए। एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि अयोध्या की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस मित्र की भूमिका में कार्य करेगी इसके लिए लगातार पुलिस कर्मियों को बताया जाए।

एसएसपी श्री वर्मा ने कहा कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इसके लिए निरंतर प्रयास होंगे। फुट पेट्रोलिंग और अन्य माध्यमों से लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा। आमजन के लिए जन सुनवाई को और बेहतर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।

इसके लिए नियमित ब्रीफिंग और मानीटरिंग व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने कहा कि वे खुद थानों का निरीक्षण शुरू करेगें और लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा। एसएसपी ने बताया कि अयोध्या की गंगा जमुनी परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी धर्मों के लोगों से समन्वय स्थापित किया जाए। इसके अलावा पुलिस से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी जांच और कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 15 अगस्त तक 500 ग्राम सभाओं में शुरू हो जाएगा पुस्तकालय

संबंधित समाचार