BAN vs WI : बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
प्रॉविडेंस। मैन ऑफ द मैच मेहदी हसन (36 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में रविवार को 55 गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। इस जीत से बांग्लादेश ने 3-मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। No Shakib …
प्रॉविडेंस। मैन ऑफ द मैच मेहदी हसन (36 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में रविवार को 55 गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। इस जीत से बांग्लादेश ने 3-मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
No Shakib Al Hasan? No problems for Bangladesh!
All the talking points from the first #WIvBAN ODI in Guyana ?https://t.co/Ht7cXI8Hjm
— ICC (@ICC) July 11, 2022
बांग्लादेश ने विंडीज को नौ विकेट पर 149 रन पर रोकने के बाद 31.5 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। विंडीज की तरफ से शमार ब्रुक्स ने 66 गेंदों पर 33 और दसवें नंबर के बल्लेबाज एंडरसन फिलिप ने 22 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से शोरिफ़ुल इस्लाम ने चार विकेट लिए।
Bangladesh taste victory on their tour of the West Indies ?
They take a 1-0 lead in the three-match ODI series.#WIvBAN | https://t.co/iMq41gvGra pic.twitter.com/o10ILneGFr
— ICC (@ICC) July 11, 2022
बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान तमीम इकबाल ने 33, नाजमुल हुसैन शांतो ने 37 और महमूदुल्लाह ने नाबाद 41 रन बनाये और टीम को आसान जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis : सनथ जयसूर्या हुए भारत के मुरीद, संकट में श्रीलंका का साथ देने के लिए जताया आभार
