हल्द्वानी: चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में गिरा युवक, पैर कटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक युवक ट्रेन के नीच गया। जिससे युवक का पैर कट गया। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया गया कि लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी अमित कुमार सोमवार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक युवक ट्रेन के नीच गया। जिससे युवक का पैर कट गया। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया गया कि लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी अमित कुमार सोमवार सुबह लखनऊ से हल्द्वानी आया था। उसे काठगोदाम उतरना था, लेकिन ट्रेन रुकने पर अमित टहलने के लिए हल्द्वानी स्टेशन पर उतर गया। कुछ देर बाद ट्रेन काठगोदाम की ओर चल पड़ी और ट्रेन पकड़ने के लिए अमित ने दौड़ लगा दी। तभी चढ़ते वक्त ट्रेन के गेट से उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया।

यह देख स्टेशन में अफरा-तफरी मच गया। आनन-फानन में ट्रेन से रुकवा कर अमित को ट्रैक से बाहर खींचा गया। उसका बायां पैर कट चुका था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

संबंधित समाचार