वाइफ Katrina का बर्थडे मनाने के लिए कपल रवाना हुए मालदीव, देखें फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। कैटरीना कैफ के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिऐ विक्की कौशल और कैटरीना मालदीव के लिऐ रवाना हो चुके है। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।कैटरीना का बर्थडे 16 जुलाई को हैं। इस साल एक्ट्रेस 39 साल की हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर वो बहुत ही कैजुअल और कूल लुक में …

मुबंई। कैटरीना कैफ के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिऐ विक्की कौशल और कैटरीना मालदीव के लिऐ रवाना हो चुके है। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।कैटरीना का बर्थडे 16 जुलाई को हैं। इस साल एक्ट्रेस 39 साल की हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर वो बहुत ही कैजुअल और कूल लुक में देखी गई।सब का अटेंशन तो विक्की कौशल ले गए। इस समय उन्होंने बिलकुल ही क्लीन शेव कराया है जिसमे वो काफी अच्छे दिख रहे थे। विक्की ज्यादा तर बेयर्ड में ही रेहते है तो ये क्लीन शेव उनका बहुत ही रेयर लुक है।वाइफ Katrina का बर्थडे मनाने क्लीन शेव में मालदीव रवाना हुए Vicky Kaushal, देखें कपल की ये Photos

कैटरीना और विक्की दोंनो एक बहुत ही प्यारे कपल की तरह एक-दूसरे का हाथ पकडे एयरपोर्ट पर दिखाई दिऐ।वाइफ Katrina का बर्थडे मनाने क्लीन शेव में मालदीव रवाना हुए Vicky Kaushal, देखें कपल की ये Photosसनी कौशल भी अपनी भाभी का स्पेशल बर्थडे मनाने के लिऐ मालदीव के लिऐ रवाना हो गऐ है।वाइफ Katrina का बर्थडे मनाने क्लीन शेव में मालदीव रवाना हुए Vicky Kaushal, देखें कपल की ये Photosसनी कौशल की गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ भी उनके साथ कैटरीना के बर्थडे में शामिल होंने के लिऐ मालदीव निकल चुकी है।वाइफ Katrina का बर्थडे मनाने क्लीन शेव में मालदीव रवाना हुए Vicky Kaushal, देखें कपल की ये Photosकबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर भी एयरपोर्ट पर मालदीव जाने के लिऐ नजर आऐ।

पढ़ें-Shehnaaz Gill Photos: पंजाब की कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, तपती धूप में दिखाया कूल लुक

संबंधित समाचार