वाइफ Katrina का बर्थडे मनाने के लिए कपल रवाना हुए मालदीव, देखें फोटो
मुबंई। कैटरीना कैफ के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिऐ विक्की कौशल और कैटरीना मालदीव के लिऐ रवाना हो चुके है। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।कैटरीना का बर्थडे 16 जुलाई को हैं। इस साल एक्ट्रेस 39 साल की हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर वो बहुत ही कैजुअल और कूल लुक में …
मुबंई। कैटरीना कैफ के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिऐ विक्की कौशल और कैटरीना मालदीव के लिऐ रवाना हो चुके है। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।
कैटरीना का बर्थडे 16 जुलाई को हैं। इस साल एक्ट्रेस 39 साल की हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर वो बहुत ही कैजुअल और कूल लुक में देखी गई।
सब का अटेंशन तो विक्की कौशल ले गए। इस समय उन्होंने बिलकुल ही क्लीन शेव कराया है जिसमे वो काफी अच्छे दिख रहे थे। विक्की ज्यादा तर बेयर्ड में ही रेहते है तो ये क्लीन शेव उनका बहुत ही रेयर लुक है।
कैटरीना और विक्की दोंनो एक बहुत ही प्यारे कपल की तरह एक-दूसरे का हाथ पकडे एयरपोर्ट पर दिखाई दिऐ।
सनी कौशल भी अपनी भाभी का स्पेशल बर्थडे मनाने के लिऐ मालदीव के लिऐ रवाना हो गऐ है।
सनी कौशल की गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ भी उनके साथ कैटरीना के बर्थडे में शामिल होंने के लिऐ मालदीव निकल चुकी है।
कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर भी एयरपोर्ट पर मालदीव जाने के लिऐ नजर आऐ।
पढ़ें-Shehnaaz Gill Photos: पंजाब की कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, तपती धूप में दिखाया कूल लुक
