हल्द्वानी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने के आसार, मेयर बोले- 99 प्रतिशत काम पूरा
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में जल्द सीवर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की मानें तो प्लांट का 99 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, अब जल्द ही प्लांट की सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। जिसके बाद शहर के लोगों को सीवर ट्रीटमेंट …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में जल्द सीवर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की मानें तो प्लांट का 99 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, अब जल्द ही प्लांट की सेवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। जिसके बाद शहर के लोगों को सीवर ट्रीटमेंट को लेकर बड़ी सुविधा मिलेगी। आज मेयर ने हल्द्वानी बाईपास रोड के पास आंवला गेट चौकी के पास बन रहे एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्लांट के संबंधित अधिकारी उन्हें निर्माण संबंधी जानकारी देते नजर आए। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि 34 करोड़ रुपए की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को बनाया जा रहा है। एसटीपी प्लांट का 99 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही प्लांट को शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्लांट के बन जाने के बाद हल्द्वानी शहर में प्रदूषण कम होगा। निरीक्षण के दौरान कई वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।
