रुद्रपुर: राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा बौर जलाशय, 22 अगस्त से होगी कयाकिंग व केनोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले को एक और राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिलने जा रहा है। कयाकिंग व केनोइंग स्प्रिंट सीनियर महिला व पुरुष की राष्ट्रीय चैंपियनशिप गूलरभोज के बौर जलाशय में होगी। इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह के प्रयासों से रुद्रपुर जैसे छोटे …
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले को एक और राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिलने जा रहा है। कयाकिंग व केनोइंग स्प्रिंट सीनियर महिला व पुरुष की राष्ट्रीय चैंपियनशिप गूलरभोज के बौर जलाशय में होगी। इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह के प्रयासों से रुद्रपुर जैसे छोटे शहर में वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई। इसमें एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी व खेल से जुड़े लोग पहुंचे। अब 22 से 25 अगस्त तक कयाकिंग व केनोइंग स्प्रिंट सीनियर महिला व पुरुष की राष्ट्रीय चैंपियनशिप होने जा रही है। इस चैंपियनशिप में तकरीबन छह सौ से ज्यादा खिलाड़ी व खेल से जुड़े लोग गूलरभोज पहुंचेंगे। इस चैंपियनशिप से गूलरभोज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा।
राज्य की टीम के लिये कल होगा ट्रायल
चैंपियनशिप के लिये राज्य के खिलाड़ियों के लिये 20 जुलाई को बौर जलाशय में ट्रायल होगा। चयनित खिलाड़ियों का बुधवार से ही 15 दिन तक बौर जलाशय में विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो जायेगा। इस ट्रायल में उत्तराखंड के ही खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। सभी खिलाड़ी उसी दिन से प्रशिक्षण शिविर की तैयारी के हिसाब से आएंगे।
ओलंपिक संघ ने दीं आठ नाव, पुरानी की भी कराई मरम्मत
चैंपियनशिप के लिये तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। बौर जलाशय पर मौजूद पुरानी नावों की मरम्मत कराई जा रही है। जबकि आठ नई नाव खरीदी जा रही है। तकनीकी टीम ने ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिये जिला प्रशासन के निर्देशन में खेल विभाग व ओलंपिक संघ की टीमें जुटी हुई हैं।
22 अगस्त से राष्ट्रीय कयाकिंग व केनोइंग स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन गूलरभोज के बौर जलाशय में किया जा रहा है। इसके लिये राज्य की टीम का चयन 20 जुलाई को होगा। यहीं पर प्रशिक्षण शिविर लगेगा, अगस्त में तकरीबन छह सौ खिलाड़ियों से बौर जलाशय गुलजार रहेगा। – डॉ. डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक संघ
