SEBI में निकली ग्रेड ए के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक बेहद अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा ऑफिसर ग्रेड ए पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक …
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक बेहद अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा ऑफिसर ग्रेड ए पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए ऑफिशियल साइट sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकार 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- एससीआईएल में निकली कई पदों पर वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
