अजब-गजब : मरे हुए मच्छरों के खून के DNA से पकड़ा गया चोर
बीजिंग। चीन में पुलिस ने दो मरे हुए मच्छरों के खून के डीएनए टेस्ट की मदद से एक चोर पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई थी, उसे हाल ही में पेंट किया गया था और उसका मानना था कि घर की दीवार पर मिले खून के धब्बे वहां रात बिताने …
बीजिंग। चीन में पुलिस ने दो मरे हुए मच्छरों के खून के डीएनए टेस्ट की मदद से एक चोर पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई थी, उसे हाल ही में पेंट किया गया था और उसका मानना था कि घर की दीवार पर मिले खून के धब्बे वहां रात बिताने वाले संदिग्ध के हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चीन के राज्य फोजियान के शहर फुजो में एक अपार्टमेंट में होने वाली डकैती में दीवार पर खून से मुर्दा मच्छर ने मुजरिम को पकड़ने में मदद की है। पुलिस के मुताबिक पिछले महीने फुजो में एक डकैती का मामला सामने आया। जिसके बाद जांच के लिए पुलिस उस जगह पर पहुंची। जांच शुरू की तो पता चला कि चोर इमारत में बालकनी के ज़रिए अंदर आया था।

खबर के मुताबिक जांच कर रही टीम को किचन में बन जाने वाले नूडल्स और पके हुए अंडे मिले, जबकि कंबल और तकिये अलमारी से उठाकर बिस्तर पर गिरे हुए नज़र आए। ख्याल किया गया कि जो शख्स भी अपार्टमेंट में दाखिल हुआ उसने बज़ाहिर पूरी रात उस घर में गुजारी. जांच के दौरान दिलचस्प मोड़ तब आया जब दीवार पर मुर्दा मच्छर और खून के निशान देखे। जिसके बाद खून का डीएनए टेस्ट करवाने को फैसला किया गया।

जब डीएनए टेस्ट किया गया तो पता चला कि शख्स चाई नाम के एक शख्स का था जिसका रिकॉर्ड पहले से मुजरिमाना था। शख्स का नाम पता चलने के बाद डकैती के 19 दिन बाद पुलिस ने चाई को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी और उसने इस चोरी के साथ तीन अन्य डकैतियां करने का भी जुर्म कुबूल कर लिया। अब उस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया आगे की कार्रवाई भी जारी है।
ये भी पढ़ें : चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में गैस विस्फोट, तीन लापता, 11 लोग घायल
