हल्द्वानी: गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर निकली प्रभातफेरी, पुष्पवर्षा से स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर आज सुबह प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी रामपुर रोड गली नंबर छह से शुरू हुई। प्रभातफेरी रामपुर रोड गली नंबर आठ, नौ, विष्णुपुरी, बरेली रोड होते हुए गुरुद्वारा रामपुर रोड गली नंबर छह पर संपंन्न …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर आज सुबह प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी रामपुर रोड गली नंबर छह से शुरू हुई। प्रभातफेरी रामपुर रोड गली नंबर आठ, नौ, विष्णुपुरी, बरेली रोड होते हुए गुरुद्वारा रामपुर रोड गली नंबर छह पर संपंन्न हुई। इस दौरान शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बना। संगत ने दुख भंजन तेरा नाम जी और ठाकुर गाइये गाइये आत्म रंग समेत अन्य शबदों का गायन किया। संगत ने आतिशबाजी और प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। मुख्य सेवादार अमरीक सिंह जी ने संगत का धन्यवाद किया।

गुरुद्वारे से जुड़े मनप्रीत सिंह सेठी ने बताया कि शाम सात बजे से रात 10 बजे तक गुरमत समागम का आयोजन होगा। 23 जुलाई को विशेष गुरमत समागम होंगे जिसमें दरबार साहिब अमृतसर से आए पंथ के महान कीर्तनिये, प्रचारक गुरबाणी विचार और गायन से संगत को निहाल करेंगे। प्रभातफेरी में रंजीत सिंह, बलवंत सिंह, गुरचरण सिंह, जसलिन कौर, जसनित सिंह, गुनीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, पुष्पिंदर कौर, अमरजीत कौर, मंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, भुप्रीत सिंह, रवि, प्रिंस, लकी, दलजीत, रसनित, इंदरपाल, आशु, अमन, जसप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह आदि ने सहयोग किया।