मूक-बधिर कलाकार ने पीएम मोदी को भेंट की तस्वीर, मिलकर भावुक हुआ अभिजीत
नई दिल्ली। असम के एक मूक-बधिर कलाकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तस्वीर भेंट की और कहा कि यह उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इस तस्वीर में कई चित्रों को एक साथ जोड़ते हुए मोदी के जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें एक चित्र मोदी …
नई दिल्ली। असम के एक मूक-बधिर कलाकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तस्वीर भेंट की और कहा कि यह उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इस तस्वीर में कई चित्रों को एक साथ जोड़ते हुए मोदी के जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें एक चित्र मोदी की किशोरावस्था का है जबकि एक अन्य में वह अपनी मां से आशीर्वाद प्राप्त ले रहे हैं।
तस्वीर भेंट करने के बाद, असम के युवा कलाकार अभिजीत गोटानी ने कहा कि उन्हें टीवी पर अक्सर प्रधानमंत्री को देखने के बाद व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। एक अनुवादक के अनुसार, मोदी ने कलाकृति के काम को ‘‘बहुत सुंदर’’ बताया।
अभिजीत ने सांकेतिक भाषा में कहा, ‘‘मैं भावुक हो रहा हूं। मेरा एक सपना सच हो गया है।’’ उन्होंने मोदी को ‘‘सरल और नरम दिल’’का व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि उनके जैसे दिव्यांग लोगों को हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपने काम से जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई आपका अपमान करता है, तो आपको अपने काम से जवाब देना होगा।’’
यह भी पढ़ें- गोवा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दिल्ली मॉडल का अनुकरण किया जा सकता है : धवलीकर
