पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की काली कमाई के रहस्य का दूसरा दरवाजा खुला, मिला नोटों का जखीरा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी ED ने नोटों का एक और जखीरा बरामद किया है। जिसमें ईडी ने 28 करोड़ 90 लाख रुपये और लगभग पांच किलो सोना जब्त किया है। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की काली कमाई के रहस्य का दूसरा दरवाजा खुल गया है। टॉलीगंज और बेलघरिया …
कोलकाता। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी ED ने नोटों का एक और जखीरा बरामद किया है। जिसमें ईडी ने 28 करोड़ 90 लाख रुपये और लगभग पांच किलो सोना जब्त किया है। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की काली कमाई के रहस्य का दूसरा दरवाजा खुल गया है। टॉलीगंज और बेलघरिया में अर्पिता मुखर्जी का दूसरा फ्लैट है। नोटों को प्लास्टिक की थैली में भरकर रखा गया था। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने बताया कि उसे उस कमरे में जाने की अनुमति नहीं थी। जहां पैसे रखे जाते थे।
इस कैश को गिनने के लिए कई मशीनों को मंगवाया गया। अर्पिता मुखर्जी के नाम पर ऐसे दो फ्लैट हैं इसमें एक है ब्लाक-5 और बेलघरिया के रथाला इलाके का ब्लॉक नंबर-5 है। पश्चिम बंगाल शिक्षक घोटाले के मास्टर माइंड मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ईडी कस्टडी में हैं।
ईडी के सूत्रों ने बताया है कि अर्पिता मुखर्जी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उनके घर से जब्त किया गया सारा पैसा पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी का है। अर्पिता ने दावा किया कि पार्थ के आदमी यहां पैसे लाकर रखते थे और कभी-कभी पार्थ चटर्जी खुद भी आते थे।
