एक्टर रसिक दवे का हुआ निधन, टीवी इंडस्ट्री में छाया मातम
मुबंई। टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’की एक्ट्रेस केतकी दवे के पति व एक्टर रसिक दवे का निधन हो गया है। 29 जुलाई 2022 की रात करीब 8 बजे 65 साल की उम्र में रसिक ने आखिरी सांस ली। ‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के लिए मशहूर रसिक …
मुबंई। टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’की एक्ट्रेस केतकी दवे के पति व एक्टर रसिक दवे का निधन हो गया है। 29 जुलाई 2022 की रात करीब 8 बजे 65 साल की उम्र में रसिक ने आखिरी सांस ली।
‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के लिए मशहूर रसिक का निधन किडनी फेलर की वजह से हुआ। वह पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे। एक्टर किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।
उनकी किडनी लगातार खराब होती रही और पिछला एक महीना उनके व उनके परिवार के लिए काफी दर्दनाक रहा। आज यानी 30 जुलाई 2022 को उनका अंतिम संस्कार होगा।
पढ़ें-Monkeypox outbreak : स्पेन में मंकीपॉक्स से एक व्यक्ति की मौत, 120 लोग अस्पताल में भर्ती
