मुरादाबाद : जेल में राखी बांधने आने वाली बहनों को मिलेगी सहूलियत, कारागार राज्यमंत्री के निर्देश पर व्यवस्था की जा रही दुरुस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जेल में निरुद्ध भाइयों की कलाई पर राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए इस बार जेल में विशेष व्यवस्था की जाएगी। उनकी सहूलियत के लिए कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने प्रदेश की सभी जेलों के अधीक्षकों को रक्षाबंधन पर बेहतर व्यवस्था करने निर्देश दिए हैं। इस रक्षाबंधन पर बहनों को किसी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जेल में निरुद्ध भाइयों की कलाई पर राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए इस बार जेल में विशेष व्यवस्था की जाएगी। उनकी सहूलियत के लिए कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने प्रदेश की सभी जेलों के अधीक्षकों को रक्षाबंधन पर बेहतर व्यवस्था करने निर्देश दिए हैं। इस रक्षाबंधन पर बहनों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उनके लिए बैठने और जलपान की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

रक्षाबंधन पर जेल में निरुद्ध बंदियों की बहनें उनकी कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधने के लिए अवश्य आती हैं। इनके साथ अन्य परिजन भी होते हैं। इसके चलते इस दिन अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ ज्यादा हो जाती है। अक्सर देखा गया है कि रक्षाबंधन पर बहनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जेल प्रशासन भीड़ कम करने के चक्कर में जल्दी से उन्हें जेल से बाहर निकाल देता है। ऐसे में वह न तो ठीक से राखी बांध पाती हैं और न ही अपने भाई से ठीक से बात कर पाती हैं। बस परंपरा का निर्वाह करके घर लौट जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों की इस भावना को समझते हुए इस बार रक्षा बंधन पर जेल अधीक्षकों को विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बंदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों और उनके परिजनों को बैठने के लिए कैंप की व्यवस्था की जाए। परिजनों के मिलने और राखी बांधने के लिए समय का स्लाट बनाकर पर्व मनाने की व्यवस्था करें। बहनों और उनके परिजनों के लिए जलपान की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है ताकि रक्षाबंधन के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद लेकर पर्व को भव्य रूप से मनाने की सलाह भी दी है।

कारागार मंत्री के निर्देश के अनुसार रक्षाबंधन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बंदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों और परिजनों को असुविधा नहीं होगी। समय का स्लाट तय करके पर्व मनाया जाएगा। -डॉ. वीरेश राज शर्मा वरिष्ठ जेल अधीक्षक

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट, इंतजाम में जुटे अधिकारी

संबंधित समाचार