हॉलीवुड एक्ट्रेस Nichelle Nichols का 89 वर्ष की उम्र में निधन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री एवं टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की अदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निकेल के पुत्र काइल जॉनसन ने बताया कि अभिनेत्री का शनिवार की रात निधन हो गया। जॉनसन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा , “मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि इतने …

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री एवं टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की अदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निकेल के पुत्र काइल जॉनसन ने बताया कि अभिनेत्री का शनिवार की रात निधन हो गया। जॉनसन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा , “मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि इतने सालों से आकाश में चमकता एक सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा।

उनका प्रकाश प्राचीन आकाशगंगाओं की तरह हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए आनंद लेने और सीखने की प्रेरणा देता रहेगा।” निकेल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही और उन्होंने महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भर्ती करने में योगदान दिया था।

कील जॉनसन ने अपनी मां निकेल निकोल्स के ही सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि मैं और हमारा पूरा परिवार आपके धैर्य की सराहना करते हैं और उसे सपोर्ट करते हैं। इसके आगे कील ने एक्ट्रेस के फैंस से गुजारिश करते हुए कहा कि, “मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि फिलहाल हमारी प्राइवेसी को समझें और उनके परिवार और करीबियों को सपोर्ट करें।”

ये भी पढ़ें:- रणवीर सिंह के बाद आसिम रियाज ने करवाया न्यूड फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले- रणवीर भाई ने सबको बिगाड़ दिया

संबंधित समाचार