श्रीलंका में धरना स्थल से प्रदर्शनकारियों को हटाने पर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलंबो। श्रीलंका में सरकार विरोधी कई प्रदर्शनकारी महीनों से कोलंबो सैरगाह में जमे हुए थे उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन स्थल से उन्हें हटाने के विरोध में अदालत में याचिका दायर की है। द आइलैंड समाचार पत्र ने शुक्रवार को बताया कि कोर्ट ऑफ अपील में चार याचिकाएं दायर की गई है। इससे पहले पुलिस …

कोलंबो। श्रीलंका में सरकार विरोधी कई प्रदर्शनकारी महीनों से कोलंबो सैरगाह में जमे हुए थे उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन स्थल से उन्हें हटाने के विरोध में अदालत में याचिका दायर की है। द आइलैंड समाचार पत्र ने शुक्रवार को बताया कि कोर्ट ऑफ अपील में चार याचिकाएं दायर की गई है।

इससे पहले पुलिस ने इन समूहों को समुद्र किनारे गाले फेस ग्रीन परिसर को खाली करने के लिए लिखित और मौखिक रूप से आदेश जारी किए थे। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि पुलिस के निर्देशों ने उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है और अदालत से कहा कि वह उनकी याचिकाओं पर सुनवाई तक इस पर रोक लगाएं।

मौजूदा समय में श्रीलंका के आर्थिक संकट से जूझ रहो है और इसका विरोध किया जा रहा है तथा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को नौ जुलाई को देश से भागने के लिए मजबूर कर दिया और राष्ट्रपति भवन और अन्य कई महत्वपूर्ण संस्थाओं पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया था।

ये भी पढ़ें:- CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, खाली कराया गया स्टेडियम

संबंधित समाचार