गोरखपुर : सीआरडीपीजी के बीएड विभाग में मना कजरी महोत्सव

गोरखपुर : सीआरडीपीजी के बीएड विभाग में मना कजरी महोत्सव

गोरखपुर, अमृत विचार । पारंपरिक लोकगीतों और लोक परंपराओं के प्रचार और संरक्षण के उद्देश्य से चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, गोरखपुर के बी एड विभाग द्वारा कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक डा० विजयलक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि लोक परंपराओं को जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्राचार्य …

गोरखपुर, अमृत विचार । पारंपरिक लोकगीतों और लोक परंपराओं के प्रचार और संरक्षण के उद्देश्य से चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, गोरखपुर के बी एड विभाग द्वारा कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रबन्धक डा० विजयलक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि लोक परंपराओं को जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्राचार्य डा० सुमन सिंह ने कहा कि हमारी लोक परंपराये लोकगीतों में बसी है। लोकगीतों में कजरी हमारी मिट्टी में खुशबू बिखेरती है।

बीएड विभागाध्यक्ष डा० अपर्णा मिश्रा ने कहा कि हमारी विलुप्त होती कलाओं की रक्षा करना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के माध्यम से बीएड छात्राध्यापिकाओं ने लोकनृत्य, झूलागीत आदि प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन बीएड विभाग की श्रीमती ऋचा दूबे ने किया।

इस अवसर पर डा० रेखा श्रीवास्तव, श्रीमती स्वप्निल पाण्डेय, डा० निशा श्रीवास्तव, डा० सारिका दूबे, डा० इतेन्द्र धर दूबे, अनन्त पाठक, सुश्री सुमनलता, श्रीमती श्वेता सिंह, डा० विकास कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार राव,डा० रेखारानी शर्मा, डा० वीरेन्द्र कुमार गुप्त डा० प्रियतोष मिश्र, श्रीमती सोनू दूबे आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

बरेली: अलग-अलग मुद्दों पर सीएम के अलग-अलग अंदाज, कभी विपक्ष पर तंज कसे तो कभी किए सीधे वार
बरेली: बूथों पर EVM खराब हो तो ARO की अनुमति से ही बदलें, DM ने दिए निर्देश
बरेली: यात्रियों को मिली राहत, सहरसा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
KKR vs MI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, सूर्यकुमार का अर्धशतक भी गया बेकार...प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म!
बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना