ब्रह्मास्त्र की कहानी का आइडिया 10 साल पहले आया: अयान मुखर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी का आइडिया उन्हें 10 साल पहले आया था। अयान मुखर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी ने बताया कि ब्रह्मास्त्र की कहानी का आइडिया उन्हें 10 पहले आया …

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी का आइडिया उन्हें 10 साल पहले आया था। अयान मुखर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी ने बताया कि ब्रह्मास्त्र की कहानी का आइडिया उन्हें 10 पहले आया था।

अयान ने कहा, “मुझे ब्रह्मास्त्र का आइडिया मुझे पहाड़ों में आया, जब मैं ये जवानी है दिवानी की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था। हमारे पहाड़ों में मौजूद पॉजिटिव एनर्जी और जो आध्यात्मिकता वहां है, उसका मेरे जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ा है। अपनी इस फिल्म से मैं आप सबको इंडियन सिनेमा में एक अलग सिनेमैटिक एक्सपीरिएयंस देना चाहता हूं।”

गौरततलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की अहम भूमिका है। यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन के कमिटमेंट से इंस्पायर हुए अयान मुखर्जी, कहा- बिग बी का डेडिकेशन गजब का है

संबंधित समाचार