उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लाखों बेरोजगारों को फिर दिया बड़ा झटका, आठ भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेपर लीक मामला सामने आने के बाद विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका दिया है। आयोग ने समूह ग के करीब 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने से पहले आयोग के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेपर लीक मामला सामने आने के बाद विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका दिया है। आयोग ने समूह ग के करीब 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने से पहले आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोक का पत्र शासन को भेजा है। ऐसे में तीन लाख से ज्यादा बेरोजगारों को झटका लगा है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के सापेक्ष समूह-ग के करीब 4200 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्तियां निकाली थीं। सभी की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार रि-एग्जाम जैसी परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनके लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए हैं। अगले छह महीने में इन भर्तियों की परीक्षा होने की उम्मीद थी।

इधर, दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कामचलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष एस राजू ने बताया कि आयोग का काम बेहद गंभीर है। यहां परीक्षा नियंत्रक के लिए हम आठ महीने से शासन को पत्र भेज रहे हैं। अब हमने सभी आगामी भर्तियों की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। नया परीक्षा नियंत्रक आने के बाद ही भर्तियां होंगी। इस संबंध में शासन को मैंने आखिरी दिन पत्र भेज दिया था।

वहीं सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली ने कहा कि आयोग की ओर से कार्मिक विभाग को अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनाती के लिए प्रक्रिया चल रही है।

इन प्रमुख भर्तियां पर लगी रोक
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती- 894 पद
पटवारी-लेखपाल भर्ती- 520 पद
पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 1521 पद
सब इंस्पेक्टर भर्ती- 272 पद
लैब असिस्टेंट भर्ती – 200 पद
सहायक लेखाकार रि-एग्जाम- 662 पद
उत्तराखंड जेई भर्ती – 76 पद
गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती- 100 पद

संबंधित समाचार