दूसरी बार हुईं प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित, राहुल का अलवर दौरा रद्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। वाद्रा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह घर में पृथकवास में हैं और कोविड से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगी। प्रियंका गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो …

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। वाद्रा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह घर में पृथकवास में हैं और कोविड से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।

प्रियंका गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा, प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कुछ अन्य नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

वहीं, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज का राजस्थान का अलवर दौरा रद्द हो गया है। उनकी तबीयत खराब है। उनका वहां पार्टी के ‘नेत्रत्व संकल्प शिविर’ में शामिल होने का कार्यक्रम था।

ये भी पढ़ें- Bihar: महागठंबधन की सरकार बुधवार को लेगी शपथ, तेजस्वी फिर से बनेंगे Deputy CM

संबंधित समाचार