बाराबंकी : कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा, कहा- भाजपा का देशप्रेम महज दिखावा
बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार को कांग्रेस की ओर से ‘आजादी की गौरव यात्रा ” गुरुवार को दरियाबाद विधानसभा ब्लाक दरियाबाद के बाराती शिवाला से प्रारंभ होकर बाबा दाना शाह गेट तक निकाली गई । यात्रा में कांग्रेस के नेता पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा की भाजपा सरकार की ओर से आयोजित कराई जाने …
बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार को कांग्रेस की ओर से ‘आजादी की गौरव यात्रा ” गुरुवार को दरियाबाद विधानसभा ब्लाक दरियाबाद के बाराती शिवाला से प्रारंभ होकर बाबा दाना शाह गेट तक निकाली गई । यात्रा में कांग्रेस के नेता पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा की भाजपा सरकार की ओर से आयोजित कराई जाने वाली तिरंगा यात्रा देश प्रेम का दिखावा है । भाजपा व संघ के लोगों का आजादी में कोई योगदान नहीं है । कांग्रेस की वजह से ही भाजपा को हर घर तिरंगा फहराने के लिए बाधय होना पड़ रहा है ।
खत्री ने बिहार में नितीश कुमार का भाजपा से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने को कांग्रेस के लिए फायदेमंद बताया कहा कि आने वाले लोक सभा में इसका फायदा पूरे देश में कांग्रेस को होगा।
यात्रा में शामिल होने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अफाक अहमद, अब्दुल्लाह शेरखान, मनीष रावत ,आलोक श्रीवास्तव, राजीव रावत, सुरेंद्र सिंह, भषमा प्रसाद मिश्र, ,चित्रा वर्मा,भानू वर्मा ,राजू मियां , चौधरी फहद, धुननी सिंह,शारिक अली नममू,गौरी यादव, फुरकान, ऊषा देवी,दुरगेश बाजपेयी, घनश्याम शुक्ला,इकबाल, राजबखश, दिलशाद,मिथिलेश गौतम आदि लोगों यात्रा में शामिल रहे ।
यह भी पढ़ें –दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों की विवाहित बेटियां भी मुआवजे की हकदार: कर्नाटक हाईकोर्ट
