अल्मोड़ा: बेहतर होगा मडुवा, भट्ट और गहत का उत्पादन
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जनपद में इस बार खरीफ सीजन के तहत बोये गए मडुवा के साथ ही पहाड़ी दाल भट्ट व गहत का बेहतर उत्पादन होगा। कृषि विज्ञानियों के अनुसार इस बार इन फसलों को बोआई के बाद से ही बारिश की अनुकूल खुराक मिली है। जिले के विभिन्न विकास खंडों इस बार 29,022 हेक्टेअर …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जनपद में इस बार खरीफ सीजन के तहत बोये गए मडुवा के साथ ही पहाड़ी दाल भट्ट व गहत का बेहतर उत्पादन होगा। कृषि विज्ञानियों के अनुसार इस बार इन फसलों को बोआई के बाद से ही बारिश की अनुकूल खुराक मिली है।
जिले के विभिन्न विकास खंडों इस बार 29,022 हेक्टेअर क्षेत्रफल में इन फसलों की बोआई की गई है। इस बार पिछले साल की तुलना में काश्तकारों की ओर से भट व गहत की खेती के प्रति विशेष रुचि दिखाई है।
पहाड़ में खरीफ की फसल के तहत 1.03 लाख काश्तकारों ने धान, मक्का, मडुवा, सांवा, रामदाना, उड़द, गहत, अरहर, राजमा, भट, सोयाबीन व तिल की बोआई की है। इन फसलों में से इस बार मडुवा, भट्ट व गहत को बारिश की अनुकूल खुराक मिलने से इन फसलों का उत्पादन बेहतर होगा।
विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के कृषि विज्ञानी डॉ. बीएम पांडेय का कहना है कि इस बार समय-समय पर बारिश से इन फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी। इससे काश्तकारों की आर्थिकी में सुधार होगा।
इस बार काश्तकारों को सब्सिडी पर पिछले साल की तुलना में अधिक उन्नतशील बीज उपलब्ध कराया गया। साथ ही बेहतर कृषि के लिए काश्तकारों को समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
– धनपत कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी, अल्मोड़ा
