पीएसजी ने फ्रेंच लीग में मोंटपेलियर को 5-2 से हराया, नेमार ने दागे दो गोल
पेरिस। नेमार और स्ट्राइकरों के शानदार प्रदर्शन से पेरिस सेंट जर्मेन क्लब ने फ्रेंच लीग फुटबॉल मैच में मोंटपेलियर पर 5-2 से जीत हासिल की। वहीं ग्रोइन चोट से वापसी कर रहे किलियान एमबापे ने गोल कर खाता खोला लेकिन पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये। ? Full time! Three-goal win for @PSG_English at …
पेरिस। नेमार और स्ट्राइकरों के शानदार प्रदर्शन से पेरिस सेंट जर्मेन क्लब ने फ्रेंच लीग फुटबॉल मैच में मोंटपेलियर पर 5-2 से जीत हासिल की। वहीं ग्रोइन चोट से वापसी कर रहे किलियान एमबापे ने गोल कर खाता खोला लेकिन पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये।
? Full time!
Three-goal win for @PSG_English at home!#PSGMHSC pic.twitter.com/UZoUWVwn2I
— Ligue 1 English (@Ligue1_ENG) August 13, 2022
नेमार ने शनिवार को दो गोल दागे जिससे उनके दो लीग मैचों में तीन गोल हो गये हैं। वहीं लियोनल मेस्सी मुकाबले में कोई गोल नहीं कर सके। सेंटरबैक फालाये साको ने एमबापे के शॉट की दिशा बदलने का प्रयास किया लेकिन 39वें मिनट में वह आत्मघाती गोल कर बैठे और पीएसजी का खाता खुल गया।
नेमार ने 43वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया और फिर उन्होंने इसके बाद 51वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। एमबापे ने 69वें मिनट में और रेनाटो सांचेज ने 87वें मिनट में गोल दागे। मोंटपेलियर के लिये वाहबी खाजरी ने 58वें मिनट में और एंजो जियानी चाटो एमबयायी ने (90+2वें मिनट में) गोल किया।
बार्सिलोना और रायो वालेकानो ने गोलरहित ड्रा खेला
बार्सिलोना। ‘नये लुक’ में उतरी बार्सिलोना की टीम को शनिवार को स्पेनिश लीग के शुरूआती मैच में रायो वालेकानो से गोलरहित ड्रा के कारण अंक बांटने पड़े। बार्सिलोना के प्रशंसकों को सत्र की शुरूआत ड्रा करने से काफी निराशा हुई जिसमें रायो वालेकानो ने अच्छी चुनौती पेश की जिससे रोबर्ट लेवांडोवस्की पदार्पण में गोल करने में नाकाम रहे। वहीं मैच के अंतिम मिनट में बार्सिलोना के सर्गियो बुस्केट्स को रेड कार्ड दिखा दिया गया जिससे वह रियाल सोसीडाड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पायेंगे। अन्य मैचों में विलारियाल ने एलेक्स बाएना के दो गोल की मदद से वालाडोलिड पर 3-0 से जीत हासिल की। लीग शुक्रवार को ओसासुना और सेविला के बीच मैच से शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें : पदक ने हमें गौरव और खुशी से भर दिया : ज्योति
