लखनऊ : लुआक्टा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के आगामी 21 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को शिक्षकों की वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। इनमें करीब 950 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम शामिल हैं। महामंत्री डा. अंशू केडिया की ओर से सभी एडेड डिग्री कालेजों के लुआक्टा अध्यक्ष, महामंत्री एवं शिक्षकों …

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के आगामी 21 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को शिक्षकों की वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। इनमें करीब 950 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम शामिल हैं। महामंत्री डा. अंशू केडिया की ओर से सभी एडेड डिग्री कालेजों के लुआक्टा अध्यक्ष, महामंत्री एवं शिक्षकों को सूची भेजकर आपत्ति दर्ज कराने का समय 16 अगस्त को दोपहर दो बजे तक दिया गया है। उसके बाद उसी दिन शाम छह बजे फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।

लुआक्टा महामंत्री डा. अंशू केडिया ने बताया कि 14 अगस्त तक जिन शिक्षकों का लुआक्टा का सदस्यता शुल्क अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष में से किसी को मिल गया है, उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर व लखीमपुर खीरी के 33 एडेड डिग्री कालेजों के करीब 950 शिक्षक इसमें शामिल हैं। सूची पर जो भी आपत्ति आएंगी, उसका निस्तारण करके 16 अगस्त को शाम छह बजे तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें –नैनीताल: मुख्य न्यायाधीश बोले- सभी लोग संस्कारों से चलेंगे तो कोर्ट कचहरी की जरूरत ही नहीं

संबंधित समाचार