अमरोहा: छत पर कपड़े उतारने गई वृद्धा का पैर फिसलने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। छत पर से कपड़े उतारते समय वृद्ध महिला का पैर रपटने के कारण छत से गिर गई। जिससे महिला की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आदमपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव साथलपुर बीच की मढैया निवासी रामफल की पत्नी राजवती अपने घर की छत पर …

अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। छत पर से कपड़े उतारते समय वृद्ध महिला का पैर रपटने के कारण छत से गिर गई। जिससे महिला की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

आदमपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव साथलपुर बीच की मढैया निवासी रामफल की पत्नी राजवती अपने घर की छत पर सूखे कपड़े उतारने गयी थी। तभी अचानक छत पर बाउण्ड्री न होने के कारण कपड़े उतारते समय राजवती का पैर फिसल जाने से वह एक मंजिल से नीचे आ गिरी।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों द्वारा घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां रास्ते में जाते समय वृद्धा की मौत हो गई। जिससे परिवार में हाहाकार मच गया और जिसके बाद परिवार जनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही वृद्धा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: स्वतंत्रता सप्ताह पर पुलिस लाइन में हुआ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन

संबंधित समाचार