अग्निवीरों की तरह बैंकों में भी नौकरी देगी सरकार: कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण के लिए नित नये तरीके अपना रही हैं और इस क्रम में अब वह राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्निवीरों की तर्ज़ पर कर्मचारियों को रखने की योजना पर काम कर रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने गुरुवार …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण के लिए नित नये तरीके अपना रही हैं और इस क्रम में अब वह राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्निवीरों की तर्ज़ पर कर्मचारियों को रखने की योजना पर काम कर रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि सरकार निजीकरण का नया तरीका निकाल रही है और पिछले दरवाजे से सरकारी क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण करने की तैयारी में जुटी है।

इस क्रम में उसने सरकारी क्षेत्र के बैंकों में ठेके पर रोजगार देने की तैयारी शुरू कर दी है। रमेश ने ट्वीट किया, “सेना के बाद मोदी सरकार ने पब्लिक सेक्टर के बैंक में कॉन्ट्रैक्ट पर रोजगार देने की तैयारी शुरू कर दी है। यह पिछले दरवाजे से निजीकरण का नया तरीका है। अग्निवीर बहाना है, पूरे सार्वजनिक क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था लाना है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने 5,211 घरों के लिए लॉन्च की ऑनलाइन लॉटरी

 

 

 

 

संबंधित समाचार