हल्द्वानी: यूओयू ने जन्माष्टमी के दिन रद नहीं की परीक्षा, 19 अगस्त को होगा पेपर
हल्द्वानी, अमृत विचार। जन्माष्टमी पर्व के दिन भी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के शिक्षार्थी प्रदेशभर में परीक्षा देंगे। त्योहार पर हुई छुट्टी के बावजूद यूआयू ने इस दिन की परीक्षा को अन्य तिथि में स्थानांतरित नहीं किया है। विवि की राज्य में एमबीपीजी सहित 65 परीक्षा केंद्रों में एक अगस्त से तीन पालियों में परीक्षाएं चल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जन्माष्टमी पर्व के दिन भी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के शिक्षार्थी प्रदेशभर में परीक्षा देंगे। त्योहार पर हुई छुट्टी के बावजूद यूआयू ने इस दिन की परीक्षा को अन्य तिथि में स्थानांतरित नहीं किया है।
विवि की राज्य में एमबीपीजी सहित 65 परीक्षा केंद्रों में एक अगस्त से तीन पालियों में परीक्षाएं चल रही हैं। ये परीक्षा नौ सितंबर तक जारी रहेगी। कोरोना काल से दो साल कोई परीक्षा नहीं हुई थी, इस साल 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी का कहना है कि पूर्व में जन्माष्टमी का अवकाश 18 अगस्त माना जा रहा था। इस वजह से स्कीम घोषित करने के दौरान उसी दिन को अवकाश किया गया। 19 अगस्त को परीक्षा तय थी। अचानक हुए बदलाव की वजह से इसमें परिवर्तन करना शिक्षार्थियों में परेशानी बढ़ाने जैसा था।
कई सरकारी, निजी कंपनियों के कर्मचारी व सेना के भी काफी संख्या में जवान शिक्षार्थी के रूप विवि के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। बामुश्किल उन्हें परीक्षा के लिए अवकाश मिल पाता है। इस दिन की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाते तो ऐसे कई परीक्षा से वंचित रह सकते थे, इसलिए अवकाश के दिन परीक्षा जारी रखने का फैसला लिया गया।
