उत्तराखंड के इस शहर में 29 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, एक हजार पदों पर होगी भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। बढ़ती बेरोजगारी के दौर में राहत की खबर है। 29 अगस्त को पिथौरागढ़ में विशाल रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें इंजीनियरिंग के एक हजार पदों के लिए खुली भर्ती होगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे से सेवायोजन कार्यालय परिसर में होगा। नोएडा की एचसीएल ट्रेनिंग …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। बढ़ती बेरोजगारी के दौर में राहत की खबर है। 29 अगस्त को पिथौरागढ़ में विशाल रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें इंजीनियरिंग के एक हजार पदों के लिए खुली भर्ती होगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला सुबह 10 बजे से सेवायोजन कार्यालय परिसर में होगा। नोएडा की एचसीएल ट्रेनिंग ओर स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड साफ्टवेयर इंजीनियर, डिजायनिंग इंजीनियर, डाटा इंजीनियर आदि के एक हजार पदों की भर्ती कराएगी। अभ्यर्थी युवाओं के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा गणित विषय के साथ 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भर्ती की आयु 18 से 22 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती होने वाले युवाओं को कंपनी प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण अविध में 10 हजार रुपये और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 1.70 लाख से 2.20 लाख तक वार्षिक मानदेय दिया जाएगा। युवाओं को मेडिकल, स्वास्थ्य बीमा समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। भर्ती के लिए शैक्षिक अभिलेखों के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, स्थायी और जाति प्रमाण पत्र और स्मार्ट फोन साथ लाना अनिवार्य होगा।

संबंधित समाचार