इस शानदार Photo में छुपी है खूबसूरत मॉडल, ढूंढो तो जानें… उतना आसान नहीं, जितना आप सोच रहे!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बर्लिन। आर्टिस्ट जोर्ग डस्टरवाल्ड (Jörg Düsterwald) ने जर्मनी के लोअर सैक्सनी (Lower Saxony) में एक जंगल में फोटोग्राफर त्सचिपोनिक स्कूपिन(Tschiponnique Skupin) और नादिन (Nadine) नाम की मॉडल की मदद से यह ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट किया है, जिसे देखकर आपकी आंखें कंफ्यूज हो जाएंगी। आपको पहली नजर में ये पतझड़ की एक खूबसूरत तस्वीर लगती है। …

बर्लिन। आर्टिस्ट जोर्ग डस्टरवाल्ड (Jörg Düsterwald) ने जर्मनी के लोअर सैक्सनी (Lower Saxony) में एक जंगल में फोटोग्राफर त्सचिपोनिक स्कूपिन(Tschiponnique Skupin) और नादिन (Nadine) नाम की मॉडल की मदद से यह ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट किया है, जिसे देखकर आपकी आंखें कंफ्यूज हो जाएंगी।

आपको पहली नजर में ये पतझड़ की एक खूबसूरत तस्वीर लगती है। ध्यान से देखने पर जमीन पर बिखरे पत्तों और पेड़ के बीच एक महिला नजर आएगी, जिसकी बॉडी पूरी तरह से उस दृश्य के रंग में रंगी हुई है। मॉडल के शरीर को उस परिवेश के हिसाब से ही रंगा गया है, जिसके कारण उसे देखना चुनौतिपूर्ण हो जाता है।

मॉडल का आधी बॉडी पेड़ की छाल की तरह पेंट है, जबकि बॉडी के दूसरे हिस्से उन पत्तों की तरह रंगें गए हैं, जो जमीन पर बिखरे हैं। जाहिर है इस कंफ्यूजन को क्रिएट करने के लिए आर्टिस्ट को बड़ी बारीकी से मॉडल के शरीर को पेंट करना पड़ा होगा, जिसमें कई घंटे लगे होंगे।

बता दें, जोर्ग ने कार गैरेज, म्यूजिक शॉप्स और ऐसी ही कई जगहों के बैकग्राउंड में मॉडल को पेंट किया है, जिसमें उसे देखने के लिए आपकी आंखों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

देखिए और भी फोटोज

Image
Image
Image
Image

ये भी पढ़ें : Scam Alert: बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिल रहे 6,000 रुपए ?, यहां जानिए असलियत

संबंधित समाचार