Aja Ekadashi 2022 Date: अजा एकादशी कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Aja Ekadashi 2022 Date: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार यानि एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में एकादशी पड़ती है। अगर आप एकादशी का व्रत रखते हैं तो इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के …
Aja Ekadashi 2022 Date: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार यानि एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में एकादशी पड़ती है। अगर आप एकादशी का व्रत रखते हैं तो इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के दिन अजा एकादशी का व्रत पड़ रहा है।
इस साल अजा एकादशी का व्रत 22 अगस्त को रखा जाएगा। अजा एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन इनकी ही पूजा-अर्चना की जाती है। आइए जानते हैं एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि।
शुभ मुहूर्त
- अजा एकादशी सोमवार, अगस्त 22, 2022 को
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 22, 2022 को सुबह 03 बजकर 35 मिनट पर शुरू
- एकादशी तिथि समाप्त – अगस्त 23, 2022 को सुबह 06 बजकर 06 मिनट पर खत्म
- पारण का समय- अगस्त 23, शाम 1 बजकर 57 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 29 मिनट तक
पूजा विधि
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं। पूर्व दिशा की तरफ एक पटरे पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा या फोटो को स्थापित करें। घी का दीपक और धूप जलाकर मिट्टी का कलश रखें। इसके बाद भगवान विष्णु को फल, पीले फूल, पान, सुपारी, नारियल, लौंग आदि अर्पित कर आरती करें। अब ॐ अच्युताय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। पूरा दिन निराहार रहकर शाम के समय भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाकर अजा एकादशी की व्रत कथा सुने। इसके बाद फलाहार करें। अगले दिन सुबह ब्राह्मणों को भोजन कराकर तथा किसी जरूरतमंद को दान-दक्षिणा देकर व्रत खोल सकते हैं।
महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार अजा एकादशी व्रत जो भी पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं उन्हें पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं यहां तक कहा जाता है कि इस व्रत को करने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत को नियम पूर्वक करने वाले के सभी पापों से मुक्ति मिलती है साथ ही इस व्रत को करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी खास आशीर्वाद मिलता है।
ये भी पढ़ें- इन पांच आदत वालों पर बरसती है शनि देव की कृपा, हर लेते हैं सारे कष्ट
