हल्द्वानी: सड़कों के गड्ढे खोल रहे निम्न गुणवत्ता और कमीशनखोरी की पोल, ग्राम प्रधानों ने विधायक भगत को बताया झोल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के डामरीकरण के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। जो सड़कें पहले सात साल बाद रिपेयर होती थी अब वहीं सड़कें छह महीने में ही जवाब दे रही हैं। सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्डे साफतौर पर सड़क निर्माण में कमीशनखोरी और निम्न गुणवत्ता की पोल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के डामरीकरण के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। जो सड़कें पहले सात साल बाद रिपेयर होती थी अब वहीं सड़कें छह महीने में ही जवाब दे रही हैं। सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्डे साफतौर पर सड़क निर्माण में कमीशनखोरी और निम्न गुणवत्ता की पोल खोल रहे हैं। बावजूद इसके दोषी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना बड़े सवाल खड़े करता है।

यही वजह है कि रविवार को दर्जनों ग्राम प्रधान और पार्षद पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत के आवास पर धमक गए। नाराज जनप्रतिनिधियों ने विधायक से कहा कि पहले सड़कों की मरम्मत सात साल में होती थी, फिर पांच साल अब तो हद हो गई। सड़क बनने के छह महीने बाद ही उखड़ जा रही है। खस्ताहाल सड़कों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जो सड़कें पहले सालों साल चलती थी वह अब छह महीने भी नहीं टिक पा रही हैं।

इस दौरान विधायक बंशीधर भगत ने खस्ताहाल सड़कों के मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में लाने और जरुरत पड़ने पर उच्च स्तरीय जांच कराने का भरोसा दिया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति काम कर रही है, ऐसे में अगर सड़क निर्माण में कहीं कोई घपला या चूक पाई गई तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। इस मौके पर नवीन भट्ट, सुरेश गौड़, पार्षद चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार