लखनऊ : मानव तस्करी कर जबरन देह व्यापार के लिए ले जाई नाबालिग लड़की रेस्क्यू
यातायात पुलिस ने इंदिरा नहर किसान पथ पुल के नीचे से कार में युवती से जबरदस्ती कर रहे युवकों को रंगेहाथ दबोचा लखनऊ। यातायात पुलिस के सहयोग से बीबीडी पुलिस ने मानव तस्करी कर जबरन देह व्यापार कराने के लिए ले जाई जा रही एक नाबालिग लड़की (17) को न सिर्फ रेस्क्यू किया, बल्कि दुष्कर्म …
- यातायात पुलिस ने इंदिरा नहर किसान पथ पुल के नीचे से कार में युवती से जबरदस्ती कर रहे युवकों को रंगेहाथ दबोचा
लखनऊ। यातायात पुलिस के सहयोग से बीबीडी पुलिस ने मानव तस्करी कर जबरन देह व्यापार कराने के लिए ले जाई जा रही एक नाबालिग लड़की (17) को न सिर्फ रेस्क्यू किया, बल्कि दुष्कर्म का शिकार होने से भी बचाया। मौके से 04 मानव तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। तस्करों में एक मां-बेटा भी शामिल हैं। तस्करों की पहचान बदायूं निवासी करन गौतम व उसकी मां आशा गौतम और ओम पाल व पंचू राम शर्मा के रूप में हुई है।
वक्त रहते बच गई अस्मत
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की ओर से इंदिरा नहर के समीप किसान पथ पुल पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पुल के नीचे से एक लड़की के जोर से चिल्लाने की आवाज आई। ट्रैफिक पुलिस ने पुल के नीचे आकर देखा तो एक कार (यूपी 24 एई 0405) में कुछ लोग एक लड़की से जबरदस्ती कर रहे थे। पुलिस को आता देख तस्कर कार लेकर भागने लगे, पर उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने तत्काल नाबालिग को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया और बीबीडी पुलिस को सूचित कर सभी तस्करों और नाबालिग को उनके हवाले कर दिया।
80 हजार रुपये में सगे चाचा ने ही बेच दिया
पूछताछ के क्रम में नाबालिग ने बताया कि वह कुशीनगर की रहने वाली है। उसकी मां मानसिक रूप से जबकि पिता शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। सगा चाचा ही देखरेख करता है। सगा चाचा आए दिन प्रताड़ित करता था और चाचा ने ही 80 हजार रुपये में उसे आशा गौतम को बेच दिया था। सभी तस्कर उसकी जबरन शादी कराने के लिए ले जा रहे थे। बीच रास्ते उसने विरोध किया तो तस्करों ने उसकी काफी पिटाई भी की।
यह भी पढ़ें:- बहराइच: मानव तस्करी गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार…
