कानपुर: उन्नाव प्रशासन जारी करेगा रिंग रोड के लिए अधिसूचना
कानपुर, अमृत विचार। 93.2 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए अब उन्नाव जिला प्रशासन भी अपने हिस्से में पड़ने वाले गांवों की भूमि की अधिसूचना जारी करेगा। उन्नाव में रिंग रोड का 27 किलोमीटर हिस्सा है। एक साथ ही भूमि अधिग्रहण होने से निर्माण का कार्य भी एक साथ शुरू होने में …
कानपुर, अमृत विचार। 93.2 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए अब उन्नाव जिला प्रशासन भी अपने हिस्से में पड़ने वाले गांवों की भूमि की अधिसूचना जारी करेगा। उन्नाव में रिंग रोड का 27 किलोमीटर हिस्सा है। एक साथ ही भूमि अधिग्रहण होने से निर्माण का कार्य भी एक साथ शुरू होने में आसानी होगी। यह रिंग रोड छह लेन का बनेगा, जबकि पुल, ओवरब्रिज, फ्लाईओवर आदि का स्ट्रक्चर आठ लेन का होगा ताकि भविष्य में इसका विस्तार किया जा सके। खास बात यह है कि भूमि का अधिग्रहण आपसी सुलह समझौते के आधार पर होगा। अधिसूचना संबंधी प्रक्रियाएं साथ- साथ चलती रहेंगी।
रिंग रोड का निर्माण का जिम्मा एनएचएआई की कन्नौज इकाई को दिया गया है। एनएचएआई की ओर से पहले चार लेन का प्रोजेक्ट बनाया गया था, लेकिन प्राधिकरण की अध्यक्ष अलका उपाध्याय ने पुन: सर्वे करने और 25 साल बाद की आबादी को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा।
इसी के बाद एनएचएआई द्वारा नामित कंसलटेंट ने छह लेन की रिंग रोड का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया। कानपुर जिला प्रशासन ने 13 गांवों की भूमि की गाटावार अधिसूचना जारी कर दी है। कानपुर देहात के गांवों की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। ऐसे में अब उन्नाव जिला प्रशासन भी 15 सितंबर से पहले गाटावार अधिसूचना जारी कर देगा।
यह भी पढ़ें –बुलंदशहर पहुंचे सीएम योगी, भाजपा की जीत पर जताया आभार
