DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली बंपर वैकेंसी, ITI पास भी करें आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1901 वैकेंसी निकाली है। डीआरडीओ, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (CEPTAM) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्नीशियन-ए भर्ती 2022 के आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर …

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1901 वैकेंसी निकाली है। डीआरडीओ, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (CEPTAM) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्नीशियन-ए भर्ती 2022 के आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है।

इस भर्ती अभियान में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी के पदों पर कुल 1075 रिक्तियां शामिल हैं, जबकि टेक्निशियन- ए के पदों पर कुल 826 रिक्तियां हैं। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग  के तहत वेतन दिया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन?
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी (STA-B) पोस्ट पर आवेदन करने के लिए AICTE से मान्यता प्राप्त कॉलेज से साइंस में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस और संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं टेक्नीशियन-ए (Tech-A) पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी पद पर पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा, जबकि टेक्निशियन- ए पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक की वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन टियर-1 सीबीटी स्क्रीनिंग टेस्ट, टियर-2 सीबीटी सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ​SBI Jobs 2022:  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

संबंधित समाचार