रायबरेली: बस ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। बाइक से रायबरेली शहर आ रहे दंपति को एक निजी बस ने टक्कर मार दी , जिससे पति की मौके पर मौत हो गई है , जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बस और शव को कब्जे ने किया है। यह हादसा सोमवार की दोपहर रायबरेली कानपुर रोड पर दरीबा तिराहा …

रायबरेली। बाइक से रायबरेली शहर आ रहे दंपति को एक निजी बस ने टक्कर मार दी , जिससे पति की मौके पर मौत हो गई है , जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बस और शव को कब्जे ने किया है। यह हादसा सोमवार की दोपहर रायबरेली कानपुर रोड पर दरीबा तिराहा के पास हुआ है।

गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के देदौर कस्बा निवासी धर्मेंद्र कुमार (50वर्ष) अपनी पत्नी मिथिलेश कुमारी के साथ बाइक से रायबरेली शहर आ रहे थे। दरीबा तिराहा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक निजी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति गिर गए। बस की चपेट में आने से दंपति घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया आए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। उधर हादसे के बाद मौका पाकर बस चालक बस को छोड़कर भाग गया है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। जिला अस्पताल में भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे दंपती को पीटा, मुकदमा

संबंधित समाचार