शिक्षक दिवस: शिक्षकों ने काटे केक, बच्चों ने दिए गिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के लेकर ग्रामीण  तक के विद्यालयों में बच्चे अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर श्रद्धा निवेदित की। इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें …

अयोध्या, अमृत विचार। पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के लेकर ग्रामीण  तक के विद्यालयों में बच्चे अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर श्रद्धा निवेदित की। इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कंवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो.अजय प्रताप सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक निदेशक सिंधी प्रो.आरके सिंह व जेबी बाल सदन की प्रिंसिपल अंजलि ने सिंधी शिक्षकों को अभिनंदन पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 4 शिक्षकों को उनकी दीर्घ कालीन सेवाओं के लिए प्रत्येक को 1100 रुपये अभिनंदन पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें –शिक्षक सम्मान समारोह: बोले एकेटीयू कुलपति, कहा- भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए शिक्षकों की भागीदारी जरूरी

संबंधित समाचार