साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, अनिल अंबानी- सुप्रिया सुले समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुम्बई। टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री का मंगलवार को यहां विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उद्योगपति अनिल अंबानी और HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख वहां मौजूद रहे। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और मिलिंद देवड़ा भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन …

मुम्बई। टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री का मंगलवार को यहां विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उद्योगपति अनिल अंबानी और HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख वहां मौजूद रहे। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और मिलिंद देवड़ा भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

54 वर्षीय मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मिस्त्री के अंतिम संस्कार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले, उद्योगपति अनिल अंबानी और एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- भारत की सिलिकॉन वैली का HW-SW फेल: सड़कों पर नाव, ट्रैक्टर-क्रेन से दफ्तर…पानी में गिरी लड़की की करंट से मौत

संबंधित समाचार