खड़े ट्रक से टकराया दुपहिया वाहन, तीन की मौत, अन्य एक गम्भीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र के सेंधवा खेतिया हाईवे पर बीती रात एक खड़े ट्रक में दुपहिया वाहन के टकरा जाने के चलते तीन आदिवासी युवाओं की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पानसेमल के थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल ने बताया कि ग्राम मोयदा के समीप एक …

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र के सेंधवा खेतिया हाईवे पर बीती रात एक खड़े ट्रक में दुपहिया वाहन के टकरा जाने के चलते तीन आदिवासी युवाओं की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पानसेमल के थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल ने बताया कि ग्राम मोयदा के समीप एक ही दुपहिया वाहन पर सवार चार युवा सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए। घटना के चलते गंभीर रूप से घायल युवाओं को 12 किलोमीटर दूर पानसेमल स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने 16 वर्षीय रतीलाल, 19 वर्षीय अजय और 15 वर्षीय पंकज को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक अन्य गंभीर घायल रोहित (17 वर्ष) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।

चारों युवा जिले के निवाली में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे, और अपने गृह ग्राम निहाल अंबा लौट रहे थे । उन्होंने बताया कि ट्रक पंचर होने के चलते सड़क पर खड़ा था और चालक व सह चालक उसका टायर बदल रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी प्रकार के संकेतक नहीं लगाए जाने के चलते चारों को उक्त ट्रक नहीं दिखा और वह उसमें पीछे से जाकर टकरा गए। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर आज परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश में कागजों पर बंट गया 111 करोड़ रुपये का राशन, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें: कांग्रेस

 

 

संबंधित समाचार